ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रोहित-कोहली में मचाया कोहराम, कंगारू पस्त



जयपुर में भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी मात दी। वनडे क्रिकेट में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए भी ये सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 360 रनों के विशाल लक्ष्य को भारतीय टीम ने एक विकेट पर 39 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस मैच के आकर्षण रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाए।
पुणे वनडे में करारी हार झेलने वाली टीम इंडिया ने यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को 9 विकेट से धूल चटा दी। 360 रनों का विशाल स्कोर टीम टीम इंडिया के लिए छोटी पड़ी गई। कंगारू गेंदबाज शुरू से अंत तक मैदान में पानी मांगते नजर आए। भारत ने महज एक विकेट शिखर धवन का खोकर 360 रनों का लक्ष्य 43.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा शानदार 141 रन और विराट कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि शिखर धवन 95 रन बनाकर आउट हुए।
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए अब तक के अपने सबसे बड़े लक्ष्य (359 रन) को सफलातपूर्वक हासिल करने का कीर्तिमान बना डाला। इससे पहले भारत ने 18 मार्च 2012 को मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 329 रनों के लक्ष्य को दो विकेट पर 330 रन बनाकर सफलतापूर्वक हासिल किया था। विश्व क्रिकेट इतिहास में भी किसी टीम द्वारा हासिल किया गया यह दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाकर 12 मार्च, 2006 को ऑस्ट्रेलिया से मिले 434 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।
इससे पहले कप्तान जार्ज बैले (नाबाद 92) के नेतृत्व में अपने पांच बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के सामने 360 रनों का पहाड़ सरीखा लक्ष्य रखा। बैले के अलावा एरॉन फिंच (50), फिलिप ह्यूज (83), शेन वॉटसन (59), और ग्लेन मैक्सवेल (53) ने शानदार अर्धशतक लगाए। इस बड़े स्कोर के दौरान मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने हर विकेट के लिए बड़ी साझेदारियां निभाईं। पहले विकेट के लिए फिंच और ह्यूज ने 74, दूसरे विकेट के लिए वॉटसन और ह्यूज ने 108, तीसरे विकेट के लिए ह्यूज और बैले ने 30, चौथे विकेट के लिए बैले और मैक्सवेल ने 96 तथा पांचवें विकेट के लिए बैले और एडम वोग्स (11) ने 39 रन जोड़े।
भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए मददगार इस विकेट पर पूरी तरह नाकाम साबित हुए क्योंकि उन्हें सिर्फ तीन विकेट मिले। आस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। भारत की ओर से विनय कुमार ने दो विकेट लिए जबकि अश्विन को एक सफलता मिली। सात मैचों की श्रृंखला में अब दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है। पुणे में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से जीत हासिल की थी।