नवगछिया के कलाई किसानों को इस साल पूर्ण सुरक्षा मिलेगी । पूरे पुलिस जिला क्षेत्र में एक भी अपराधी की इस साल कुछ भी नहीं चलेगी। यह बात नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने बुद्धवार को आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कही।
नवगछिया एसपी ने यह भी कहा कि कलाई की फसल और किसानों की सुरक्षा के लिए यदि हमें अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता महसूस होगी तो उसकी भी मांग वरीय अधिकारी से की जायेगी। दुर्गम क्षेत्र के लिए अश्वरोही बल भी मंगाया जा सकता है। पूरे इलाके में इसके लिए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा जो किसानों की फसल लूटने का काम करते हैं, अथवा किसानों में दहशत पैदा करते हैं।
इसके अलावा उन्होने यह भी बताया कि पिछले समय की अपेक्षा इस समय आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिसका कारण है कि नवगछिया पुलिस ने कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामलों का उद्भेदन किया है। विभिन्न कांडों का अनुसंधान ससमय होने से अपराधियों को लगातार न्यायालय द्वारा सजा भी मिल रही है।