नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार सिंह का गुरुवार को बांका तबादला हो गया | उनकी जगह पर बिहपुर के सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बनाए गये नवगछिया के इंस्पेक्टर | साथ ही पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अमरेन्द्र कुमार सिंह को बिहपुर का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है ।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार ने इस तबादले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है। यहाँ काफी दिनों से एक इंस्पेक्टर पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे । जिन्हें समायोजित किया गया है।