महातूफान 'पिलिन' (Phailin) ओडिशा में गोपालपुर तट के बहुत करीब पहुंच चुका है. गोपालपुर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो चुकी है. गोपालपुर में समुद्र की लहरें तूफानी हो गई हैं. मौसम विभाग की माने तो शाम आठ बजे 'पिलिन' गोपालपुर तट को हिट करेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि शुरुआती 6 घंटे बहुत खतरनाक होंगे.
5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. ओडिशा में NDRF की 26 जबकि आंध्र प्रदेश में NDRF की 15 टीमें तैनात की गई हैं.
'कैटरीना' की तरह ही किलर तूफान
'पिलिन' नाम का महातूफान अब बस आने को तैयार है. ऐसा तूफान, जिसे 'कैटरीना' की तरह किलर माना जा रहा है. यह तूफान इस वक्त ओडिशा के गोपालपुर तट से करीब 200 किलोमीटर दूर है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तट की ओर बढ़ रहा है. अगर ऐसा हुआ, तो आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाके में भारी विनाश मच सकता है. शाम छह बजे तक इसके टकराने की आशंका है.
कहां-कहां सबसे ज्यादा खतरा...
मौसम विभाग की मानें, तो 'पिलिन' कोई मामूली तूफान नहीं है. इसे महातूफान का नाम दिया जा रहा है. यह साइक्लोन ओडिशा के पारादीप और उत्तरी आंध्र प्रदेश के कलिंगापट्टनम के बीच ओडिशा के गोपालपुर के पास समुद्र तट पर हिट करेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 'पिलिन' तूफान का सबसे ज्यादा खतरा ओडिशा के गंजाम, खुरदा, पुरी, जगतसिंहपुर और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले पर है.
महातूफान के मद्देनजर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरः
विजयवाड़ाः 0866-2575038
राजामुंद्रीः 0883-2420541, 2420543
काजीपेटः 0870-2548660
वारंगलः 0870-2426232
खम्ममः 08742-256025
मंचिरयालः 08736-250081