ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रहें सावधान, आ सकता है चक्रवाती तूफान या हो सकती है जोरदार बारिश


उड़ीसा, आंध्र प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में आ रहे चक्रवाती तूफान का असर सीमावर्ती क्षेत्र भागलपुर जिला में भी पड़ सकता है। जिला प्रशासन से मिले निर्देश के तहत इसके लिए अलर्ट जारी किया जा चुका है | नवगछिया अनुमंडल के अधिकारियों और आम लोगों को भी सावधान रहने को कहा गया है। साथ ही आपात नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्य करने का आदेश दे दिया है। नवगछिया अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष का नंबर 06421-223103 है जिस पर लोग किसी तरह की सूचना दे सकते हैं।
ज्ञात हो कि फैलिन नामक चक्रवाती तूफान काफी तेज रफ्तार से समुद्र तटीय इलाके में प्रवेश किया है। जो आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा के लिए काल माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल में भी इसका खासा असर पड़ रहा है। इन इलाकों से होकर यह तूफान पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों को भी प्रभावित कर सकता है। इसलिए जिला प्रशासन ने रविवार को भी सचेत रहने का निर्देश दिया है। यह चक्रवाती हवा, आंधी अथवा ओलावृष्टि के रूप में भी परिणत हो सकता है। इसलिए जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीना ने लोगों को सावधान रहने को कहा है। जिला प्रशासन से जारी अलर्ट के अनुसार जो कच्चे, फूस अथवा कमजोर घरों में रह रहे हैं, वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। लोग वृक्ष अथवा असुरक्षित जगहों पर शरण न लें तथा सुरक्षित स्थल तलाश लें। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा है कि लोगों को किसी भी तरह की आंधी, तूफान से क्षति की सूचना मिले तो वे तत्काल नजदीकी प्रशासनिक इकाई प्रखंड कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, थाना आदि को सूचित करें। उन्होंने आपात नियंत्रण कक्ष को भी दिन-रात काम करने का निर्देश दिया है तथा नंबर 06421-223103 जारी कर इस पर भी सूचना देने को कहा है।