ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फर्जी कागजात के आधार पर नवगछिया गोदाम से उठा लाखों का खाद्यान्न


  • खाद्यान्न के फर्जी कागजात के आधार पर डीलरों ने उठाया लाखों का खाद्यान्न |
  • नवगछिया गोदाम से उठाया गया 1614 क्विंटल गेहूं और 2146 क्विंटल चावल |
  • राज्य खाद्य निगम के भागलपुर जिला प्रबन्धक शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471 तथा 472 के तहत दर्ज करायी मामले की प्राथमिकी |
  • नवगछिया थाना में दर्ज हुई दो डीलरों सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी |
  • नवगछिया थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 190/13 में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अजय चौधरी ( पिता भूत्ती चौधरी, पंचायत मड़वा ), कोकण राय ( पिता शंभू राय, झंडापुर पूरब पंचायत ) तथा इसके पुत्र उमेश राय ( पिता कोकन राय ) को बनाया गया है आरोपी |
  • प्राथमिकी के अनुसार जिनके द्वारा कार्यालय से चोरी गयी खाद्यान्न उठाव विपत्र वॉल्यूम का किया गया है उपयोग |
  • चोरी गए खाद्यान्न उठाव विपत्र संख्या 590403 तथा 590448 के माध्यम से जाली हस्ताक्षर कर किया है खाद्यान्न का उठाव |
  • उठाव किए गए खाद्यान्न का कुल मूल्य बताया गया है रुपये 6,55,354/- |
  • मामले के बारे में बताया गया है कि कोकन राय का पुत्र है उमेश राय | जिनका रिसतेदार लगता है अजय चौधरी |
  • खाद्यान्न उठाव विपत्र वॉल्यूम के चोरी जाने के समय अजय चौधरी ही डीलरों के चालान जमा करने एवं भंडार निर्गम आदेश प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत थे |