ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोपाष्टमी पर गौशाला मेला आज से


नवगछिया । गोपाष्टमी के मौके पर नवगछिया स्थित श्री गोपाल गौशाला में गौशाला मेला का भी आयोजन किया गया है । साथ ही लक्ष्मी नारायण महायज्ञं का भी भव्य आयोजन किया गया है। गौशाला समिति के सचिव राम प्रकाश रुंगटा ने बताया की इस मौके पर यज्ञं ध्वज के साथ दर्जनों गायों की शोभा यात्रा रविवार को प्रातः आठ बजे गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण हेतु निकाली जायेगी। जिसके साथ ही दर्जनों विद्वान पंडितों के साथ एक सौ आठ मंगल कलशों की शोभा यात्रा एवं झांकियां भी शामिल रहेगी। इसी दिन ग्यारह बजे से गौ पूजन का कार्यक्रम भी प्रारंभ होगा। साथ ही गौशाला मेला का उदघाटन भी होगा । जो सात दिनों तक चलेगा।
समिति सचिव के अनुसार इसी दिन से लक्ष्मी नारायण महायज्ञं , भगवत कथा एवं प्रवचन भी प्रारंभ हो जायेगा। इसके साथ ही बनारस की रास लीला भी प्रति दिन संध्या समय में होगी। सभी कार्यक्रम सात दिनों तक चलेंगे। सभी कार्यक्रमों में मारवाड़ी युवा मंच , श्री श्याम भक्त मंडल, शिव रात्री समिति एवं गौशाला समिति के सदस्यों की मौजूदगी रहेगी।