ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिवशक्ति योगपीठ में हुआ 'श्रावण-झूलनोत्सव' सह 'रूद्राभिषेक महोत्सव' का आयोजन

शिवशक्ति योगपीठ में हुआ 'श्रावण-झूलनोत्सव' सह 'रूद्राभिषेक महोत्सव' का आयोजन 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (बिहार)। स्थानीय शिवशक्ति योगपीठ' में परमहंस स्वामी आगमानंद जी के निर्देशन और स्वामी शिव प्रेमानंद'भाई जी के संयोजकत्व में 15 अगस्त से ''श्रावण-झूलनोत्सव' सह 'रूद्राभिषेक महोत्सव' का आयोजन किया गया है। जो 19 अगस्त तक चलेगा। इसी के तहत 15 अगस्त, गुरुवार को हुए भव्य मंचोद्घाटन समारोह में मंचस्थ संतो / विद्वतजनों में प्रो.(डॉ.)ज्योतीन्द्र चौधरी, स्वामी शिव प्रेमानंद'भाई जी, स्वामी मानवानंद, पं.प्रेमशंकर भारती, शिव शरण पोद्दार, पं.चंद्रकांत, योगपीठ के लिये समर्पित हनुमान की भूमिका को निर्वहन करने वाले कुंदन बाबा, मंच संचालक मनोरंजन प्रसाद सिंह एवं गीतकार राजकुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर मंच को उद्घाटित किया गया।
दीप प्रज्वलन के उपरांत गीतकार राजकुमार के दीप गान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंचस्थ संतो/विद्वतजनों के अलावे पं.मागन जी, पुष्पा जी, धर्मानंद जी, रूपेश जी के द्वारा इस विषय से संबंधित अभिव्यक्त उद्गार, उपस्थित सुधी श्रोताओं को बांधे रखा। वहीं भजन गायक बलबीर सिंह बग्घा, सुबोध जी, केशव जी सहित कई गायक कलाकार बीच-बीच में भजन सुनाकर माहौल को भजनमय बनाये रखे। हारमोनियम पर क्रमशः अशोक महाराज जी, हरिनारायण ब्रह्मचारी जी और तबला पर बबलू जी बने रहे। महाप्रसाद वितरण व्यवस्था से लेकर अतिथियों एवं श्रद्धालु श्रोताओं की सेवा-भक्ति में मिल्टन जी, रमण जी, राजेश जी, मनीष जी, धर्मेंद्र जी, दयानंद जी, सुमन जी और बालक जी सहित कई सेवक अंत तक अपनी सेवा देते रहे।