भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा आज से, एडमिट कार्ड की हुई वैकल्पिक व्यवस्था भी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत और संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में आज से स्नातक पार्ट टू ऑनर्स विषयों की परीक्षा प्रारंभ हो रही है। जिसका परीक्षा केंद्र और परीक्षा प्रोग्राम यहां दिया गया है। जिसके मुताबिक आज फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी तथा स्टैटिसटिक्स की परीक्षा प्रथम पाली में होगी। वहीं द्वितीय पाली में सोशियोलॉजी, उर्दू, पर्शियन, बांग्ला एवं फंक्शनल हिंदी की परीक्षा होगी। इधर विश्वविद्यालय में चल रही कर्मियों की हड़ताल के कारण परीक्षा प्रवेश पत्र समय पर तैयार नहीं हो पाने के कारण छात्रों की सुविधा को देखते हुए इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिसके अनुसार परीक्षार्थी अपना पुराना वाला पार्ट वन का एडमिट कार्ड और पार्ट टू की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाली रसीद के साथ परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा दे सकते हैं।
इसके साथ ही बताते चलें कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी 24 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। जिसकी सूची भी यहां दी गई है। जिसके अनुसार गंगा पार नवगछिया पुलिस जिला की बात करें तो जीबी कॉलेज नवगछिया में मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वही मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में जेपी कॉलेज नारायणपुर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही जेपी कॉलेज नारायणपुर में एलएनबीजे कॉलेज भरमरपुर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एलएलबीजे कॉलेज भरमरपुर में बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज नवगछिया के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज में एसडी कॉलेज गौरीपुर के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है और एसडी कॉलेज गौरीपुर में जीबी कॉलेज नवगछिया का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।