ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गणगौर महोत्सव मेला का आयोजन मारवाड़ी विवाह भवन में आज

गणगौर महोत्सव मेला का आयोजन मारवाड़ी विवाह भवन में आज
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। मारवाड़ी समाज की महिलाओं का महापर्व गणगौर महोत्सव का आज अंतिम दिन है। समाज के कई घरों में होलिका दहन के अगले दिन से प्रारंभ हुई गणगौर पूजा का आज अंतिम दिन है।
इस दिन सभी घरों में पूजी जा रही गणगौर का विदाई दिन है। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा द्वारा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में गणगौर महोत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है। 
यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा के अध्यक्ष पारस खेमका ने देते हुए बताया कि पिछले वर्षों में यह मेला गौशाला परिसर में लगाया जाता था। जहां विसर्जन गौशाला पोखर में किया जाता था। लेकिन स्वच्छता को देखते हुए इस बार स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में ही कृत्रिम पोखर का निर्माण कराया गया है। 
जहां समाज की बहन, बेटी और महिलाएं अपनी अपनी गणगौर का विसर्जन करेंगी। इससे पहले मारवाड़ी विवाह भवन में ही गणगौर प्रतियोगिता, रंगारंग कार्यक्रम का भी आनंद मिलेगा। साथ ही नगद भुगतान पर चटपटी चाट की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।