एसपी कार्यालय के समीप ईख जूस के ठेले से देशी कट्टा बरामद, विक्रेता गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया नगर। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सटे रसलपुर रेलवे ढाला के पास से 112 नंबर की पुलिस ने एक ठेले पर ईख जूस बेचने वाले धंधेबाज साहू परवत्ता निवासी बृजनंदन कुमार को एक देशी कट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से ठेले में बने एक बाक्स में देशी कट्टा रखा गया था।
पुलिस ने छानबीन के क्रम में ईख जूस के ठेले में बने बाक्स से कट्टे की बरामदगी की है। छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार, संजय कुमार सिंह, हीरालाल कुमार, आशीष कुमार उज्जवल, सोनी मंडल समेत अन्य पुलिस भी शामिल थे।
