ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बनेगा जिला तो ढोलबज्जा प्रखंड: सांसद अजय मंडल

नवगछिया बनेगा जिला तो ढोलबज्जा प्रखंड: सांसद अजय मंडल
नव-बिहार समाचार, ढोलबज्जा (भागलपुर)। दुर्गा पूजा के अवसर पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल नवगछिया के ढोलबज्जा पहुंचकर भगवती मंदिर में माता का दर्शन किया। मौके पर मंदिर परिसर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जब भी कोई नया जिला बनेगा तो उसमें पहला नाम नवगछिया का होगा और कोई प्रखंड बनेगा तो उसमें पहला नाम ढोलबज्जा का होगा। 

ग्रामीणों ने मधेपुरा के चौसा से बिजली आने की समस्या से अवगत कराया। इस पर उन्होंने कहा कि ढोलबज्जा में 6 महीने के अंदर पावर सबस्टेशन का निर्माण करवाने का प्रयास किया जाएगा। सांसद फंड से ढोलबज्जा नेहरू उच्च विद्यालय की चारदीवारी करवाने की भी बात कही गयी। सांसद के साथ जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कन्हैया, नीतीश निराला, मुनेश्वर मंडल उपस्थित थे। वहीं ढोलबज्जा में जिला पार्षद नंदनी सरकार, मुखिया सच्चिदानंद यादव, सरपंच सुशांत कुमार ने भी सांसद को विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाया।

खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर में मुखिया पंकज जायसवाल ने हाईमास्ट लाइट देने की मांग की। इसपर सांसद अजय मंडल ने मांग स्वीकार कर हाईमास्ट लाइट लगवाने की बात कही। मौके पर नवगछिया बीडीओ श्रवण कुमार, समाजसेवी विनीत आनंद, जदयू जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, रामानंद सागर, मोहित कुमार, मनोज यशपाल, सुबोध कुमार, दीपक कुमार, बीरेंद्र कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।