ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नगर पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण मामले में दो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

नगर पंचायत की जमीन अतिक्रमण मामले में दो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
कहलगांव नगर पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में सीओ सह नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामावतार यादव ने शनिवार को काजीपुरा के मो फरीद व मो शाहिद समेत जमीन की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कहलगांव थाना में सनहा दर्ज कराया है। इसकी प्रतिलिपि एसडीएम, एसडीपीओ और डीएम को भेज दी गयी है। प्रभारी इओयू ने बताया कि डंपिंग यार्ड ग्रांउड पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी। अगर प्रतिवादी द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरन किसी भी तरह का खलल डाला जाता है तो प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय मंडल, उपाध्यक्ष नूतन देवी सहित पार्षदों ने एसडीएम व डीएम को हस्ताक्षरित आवेदन देकर इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है। बता दें कि वार्ड नं 15 स्थित हाट के पीछे कर्बला के पास करीब दो एकड़ 55 डिसमील भूमि पर नगर पंचायत का डंपिंग यार्ड ग्रांउड है। जिसकी अंचल रसीद भी 2021 22 तक की अपडेट है।