ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पांच साल बाद कहलगांव के एसिड पीड़ितों को जगी न्याय की आस, पीड़ितों से मिले सीआइडी एसपी

पांच साल बाद कहलगांव के एसिड पीड़ितों को जगी न्याय की आस, पीड़ितों से मिले सीआइडी एसपी
पांच साल बाद कहलगांव के एसिड पीड़ितों को न्याय की आस जगी है। दरअसल कहलगांव शहर स्थित शारदा पाठशाला के मैदान के सामने एनएच 80 पर पांच साल पहले एक दूध वाले वाहन से एसिड छलकने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे। जिनमें से एक की मौत हो गयी थी। इस मामले में मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर पांच साल बाद पटना से सीआइडी एसपी की अगुआई में तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच करने कहलगांव पहुंची। सीआइडी के दो इंस्पेक्टरों ने पीड़त परिवार का बयान भी दर्ज किया है। इससे पीड़ित परिवार में न्याय की आस जगी है।
थाना में सीआइडी के एसपी तौविद परवेज ने पीड़ित परिवार के कामिनीकांत ठाकुर और उनकी पत्नी रेखा देवी तथा उनकी मां चिंतामणी देवी से करीब 45 मिनट तक घटना से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद जांच टीम के पदाधिकारी कहलगांव के एसडीपीओ शिवानंद सिंह, सीआइडी निरीक्षक केएनसिंह, राजेश कुमार व कहलगांव के थानाधक्ष श्रीकांत भारती के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां घटना के वक्त चश्मदीद रहे कुछ लोगों से जानकारी ली। सुधा दूध टैंकर के पीछे एसिड भरा डब्बा खुले में टांग कर ले जाना कंपनी की लापरवाही थी। जिसकी वजह से 3 नवंबर 2016 को यह घटना हुई थी। जिसके बाद एसिड से झुलसे मनोहर ठाकुर की मौत हो गई थी। जिसकी प्राथमिकी घटना के लगभग 31 माह बाद 23 जुलाई 2019 को तत्कालीन डीआईजी विकास वैभव के निर्देश पर कहलगांव थाना में इंस्पेक्टर गजेन्द्र कुमार द्वारा दर्ज की गई थी।