ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव के पूर्व सीओ नील कुसुम पर चलेगी विभागीय कार्यवाही

 कहलगांव के पूर्व सीओ नील कुसुम पर चलेगी विभागीय कार्यवाही

कहलगांव के पूर्व अंचल अधिकारी नील कुसुम कुमार सिन्हा के खिलाफ अब विभागीय कार्यवाही चलेगी। इसके लिए एडीएम को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है। राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने इसका आदेश भी जारी किया है। नील कुसुम कुमार सिन्हा इस समय निलंबित हैं। उनका मुख्यालय कमिशनर कार्यालय है। उनके खिलाफ दाखिल-खारिज के केसों के निपटारे में शिथिलता व लापरवाही बरतने, सरकारी कर्मियों की जगह निजी व्यक्तियों के जिम्मे दस्तावेजों को सौंपने, व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए अनधिकृत रूप से सरकारी कामों का निपटारा करने का मामला है। इसके साथ ही राहत बांटने में अनियमितता और बाढ़ प्रभावित परिवारों की झूठी सूची तैयार करने, बिना सक्षम प्राधिकार के आदेश के जमाबंदी रद्द करने, कैशबुक में अनियमितता, लोक शिकायत निवारण के मामले में रुचि नहीं लेने, कहलगांव उपकारा की जमीन के अधिग्रहण में दिलचस्पी नहीं लेने से लेकर भूमि विवाद की समस्याओं के निदान के लिए साप्ताहिक बैठक के प्रति उदासीनता बरतने तक का भी आरोप है।