ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जीव जगत को विनाश से बचाने के वैचारिक महाकुंभ पर चर्चा के लिए बटेश्वर पहुंचे पीठाधीश्वर

जीव जगत को विनाश से बचाने के वैचारिक महाकुंभ पर चर्चा के लिए बटेश्वर पहुंचे पीठाधीश्वर
कहलगांव के बटेश्वर स्थान के निकट गंगा कोसी संगम स्थल पर जीव जगत को विनाश से बचाने के प्रस्तावित वैचारिक पंचम महाकुंभ के लिए निर्धारित स्थल का कृंगकुंड काशी के पीठाधीश्वर अघोराचार्य सिद्धार्थ गौतम ने पहुंच कर अवलोकन किया। इस दौरान अघोरी संत हरेराम ब्रह्मचारी उर्फ बोरिया बाबा के साथ उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से मंत्रणा की। इसके पहले सिद्धार्थ गौतम ने अन्य अघोरी संतों के साथ बाबा बटेश्वर नाथ महादेव की पूजा अर्चना की। 

पूजा अर्चना करने के बाद उनलोगों ने बटेश्वर पहाड़ी के शिखर पर चढ़कर उत्तरवाहिनी गंगा, गंगा कोसी संगम स्थल और प्राकृतिक छटा को निहारा तथा स्थल की ऐतिहासिक, पुरातात्विक और धार्मिक महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। बोरिया बाबा के अनुरोध पर कहलगांव पहुंचे सिद्धार्थ गौतम को यह स्थल काफी रास आया। 
मौके पर बोरिया बाबा ने बताया कि पर्यावरण की विकराल समस्या को लेकर सृष्टि का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। जीव जगत विनाश के कगार पर खड़ा है इसके लिए अब यह जरूरी हो गया है कि विभिन्न राष्ट्रों के प्रधान, धर्माचार्य, वैज्ञानिक, पर्यावरणविद आदि एक मंच पर आकर मंथन करें कि कैसे सृष्टि की रक्षा की जाए। इसके लिए कुछ माह के अंदर ऊर्जावान बटेश्वर पहाड़ी पर ध्वजारोहण कराया जाएगा तथा उसके बाद वैचारिक महाकुंभ की तैयारी की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से भी संपर्क किया जा रहा है।