ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रीशिवशक्ति योगपीठ में मनाया गया शरद पूर्णिमा

नवगछिया। स्थानीय श्रीशिवशक्तियोगपीठ आश्रम में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में  रविवार को श्रद्धा भक्ति के साथ समारोह पूर्वक शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर सुबह पंडित कौशलेन्द्र झा, पंडित अनिरूद्ध शास्त्री, पंडित मुकेश झा, पंडित केशव आदि के द्वारा देवपूजन का कार्य किया गया। दोपहर में दर्जनों महिला एवं पुरूषो ने स्वामी जी से दीक्षा प्राप्त की। साथ ही कतारबद्ध होकर लोगो ने स्वामी जी से आशीर्वाद के रूप में प्रात: काल वेदाअमृत, एवं दोपहर में चरणाअमृत ग्रहण किया ।




संध्या आरती के बाद परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने लोगो के बीच सत्संगाअमृत का रसपान कराते हूए शरद पूर्णिमा पर विस्तार पूर्वक से चर्चा किये । उन्होने कहा कि शरद ऋतु की पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि है। शरद पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा इस दिन संपूर्ण, सोलह कलाओं से युक्त होता है। इस दिन चन्द्रमा से अमृत की वर्षा होती है जो धन, प्रेम और स्वास्थ्य तीनों देती है। प्रेम और कलाओं से परिपूर्ण होने के कारण भगवान श्री कृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था। शरद पूर्णिमा को कौमुदी व कोजगरा पूर्णिमा भी कहते है। आज का दिन इसलिए ओर महत्वपूर्ण है कि आदि काव्‍य रामायण के रचयिता ज्ञानी महर्षि वाल्‍मीकि जी का जन्‍मदिवस है। वही संगीत कलाकारों ने अपने स्वर से श्रोताओ को भजनाअमृत में डूबो दिया। इस शरद पूर्णिमा महोत्सव में भागलपुर, खगड़िया, बांका, सहरसा, पूर्णिंया आदि जिले से स्वामी जी के अनुयायी शामिल थे।