ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया डाकघर में लगी डाक टिकट प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं में बच्चे हुए पुरस्कृत

भागलपुर से राजेश कानोड़िया।
मुख्य डाकघर नवगछिया में शनिवार को डाक टिकट प्रदर्शिनी का समर  कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें डाक टिकट संग्रह प्रतियोगिता के साथ साथ पत्र लेखन व पेन्टिंग की भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 200 बच्चों नें प्रतियोगिता में भाग लिया। मौके पर डाक अधीक्षक भागलपुर श्री अरविन्द कुमार सिंह, डाक निरिक्षक श्री संजीव कुमार चौधरी, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, पोस्ट मास्टर नवगछिया श्री सुबोल  सिंह, जीवन संस्कार के हेड श्री सुबोध पोद्दार उपस्थित थे।

डाक टिकट संग्रह कर्ताओं में प्रथम पुरस्कार श्री विनोद केजरीवाल, द्वितीय पुरस्कार श्री विक्रम आनन्द, तृतीय पुरस्कार श्रीमती नेहा केजरीवाल, चतुर्थ पुरस्कार श्रीमती कोमल अग्रवाल व पंचम पुरस्कार श्री राजेन्द्र भगत को दिया गया।  पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री संस्कार यादुका, द्वितीय पुरस्कार कुमारी रितू,नवोदय विद्यालय, तृतीय पुरस्कार श्रीलक्की राज, चतुर्थ पुरस्कार कुमारी जाह्नवी, पंचम पुरस्कार कुमारी शालू, बाल भारती को दिया गया। पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कुमारी तृप्ति, नगरह,  द्वितीय पुरस्कार आनन्द राज, इन्टर उच्च विद्यालय नवगछिया,तृतीय पुरस्कार  रानी प्रिया, नगरह, चतुर्थ पुरस्कार मनीष जायसवाल, नवगछिया, पंचम पुरस्कार स्वाति प्रिया, नगरह को दिया गया।