ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पक्षी मित्र अभियान का अभाविप ने किया शुभारंभ

पक्षी मित्र अभियान का अभाविप ने किया शुभारंभ
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय मदन अहिल्या महिला कालेज के प्रांगण में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) के तत्वाधान में शनिवार को पक्षी मित्र अभियान चलाया गया। अभाविप कार्यकर्ता कुसुम ने बताया कि,इस अभियान के तहत महाविद्यालय के केंम्पस के अंदर ही चिड़ियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था की गई। वही अभाविप के कालेज अध्यक्ष सह नगर सह मंत्री साक्षी भारद्वाज ने बताया कि तेज धुप को देखते हुए हम सभी अभाविप कार्यकताओं ने पक्षी मित्र अभियान की शुरूआत अपने कालेज केम्पस में किया है। आगे हम सभी अपने अपने गांव में इस अभियान को और तेज करेंगे। वही मौके पर कुसुम, दीक्षा, निक्की, सोनम, सोनाली, आरती, भवानी, शिवानी, सिखा, प्रिया मौजूद थे।