ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू में शुरू हो रहा है ऑन लाइन सिस्टम

टीएमबीयू में स्नातक में नामांकन के लिए अपनाया जा रहा अाॅनलाइन सिस्टम छात्राें के लिए पार्ट थ्री अाैर उससे अागे पीजी तथा पीएचडी तक मददगार हाेगा। इस पर छात्राें काे उनका अंकपत्र अाैर रिजल्ट भी उपलब्ध हाेगा।

विवि अाॅनलाइन नामांकन का सिस्टम सिर्फ स्नातक पार्ट वन में एडमिशन तक के लिए ही नहीं शुरू कर रहा है, बल्कि छात्राें काे अभी मिलने वाला यूजर नेम अाैर पासवर्ड भविष्य में भी उनके काम अाएगा। प्रभारी कुलपति प्राे. लीला चंद साहा ने बताया कि छात्राें काे स्नातक पार्ट में नामांकन के लिए यूजर नेम अाैर पासवर्ड जारी किया जाएगा। जब छात्राें का चयन नामांकन के लिए हाेगा ताे वे उसी यूजर नेम अाैर पासवर्ड की मदद से दाखिला लेंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया 29 अप्रैल काे इंटर का अंकपत्र जारी हाेने के बाद अावेदन के साथ शुरू हाेगी। लेकिन यह यूजर नेम अाैर
पासवर्ड छात्राें के लिए अागे भी मान्य रहेगा।

प्रभारी कुलपति प्राे. लीला चंद साहा ने बताया कि पार्ट वन में नामांकन के बाद जब छात्र इसकी परीक्षा देंगे ताे उसका अंकपत्र व रिजल्ट, पार्ट टू में जाने पर उसका अंकपत्र, रिजल्ट अाैर एेसे ही पार्ट थ्री का अंकपत्र, रिजल्ट अाॅनलाइन उपलब्ध हाेगा। संबंधित छात्र अगर इस विश्वविद्यालय से पीजी करेंगे ताे उसके अंकपत्र अाैर रिजल्ट में भी स्नातक में नामांकन के समय जारी हाेने वाला यूजर नेम अाैर पासवर्ड उपयाेगी हाेगा। बाद में यह यूजर नेम अाैर पासवर्ड पीएचडी में भी काम अा
सकता है। यूजर नेम अाैर पासवर्ड विवि के स्तर से यूएमअाईएस के माध्यम से स्नातक में नामांकन लेने वाले प्रत्येक छात्र के लिए जारी किया जाएगा।