ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राज्य सरकार का निर्देश- 48 घंटे के अंदर विरमित होंगे राज्य के 358 बीडीओ


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), पटना। बिहार सरकार द्वारा 358 BDO के ट्रांसफर मामले में अब स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अब इस ट्रांसफर को हरी झड़ी दे दी है. आयोग ने NOC अर्थात अनापत्ति प्रदान कर दी है. जिसके बाद राज्य सरकार के अपर सचिव राधा किशोर झा ने एक लेटर जारी करते हुए सभी पदाधिकारियों को 48 घंटे के भीतर विरमित हो जाने का आदेश जारी किया है. साथ ही इस लेटर में यह भी कहा गया है कि सभी पदाधिकारियों को 19 जून तक अचूक रूप से सेवा में योगदान देना है.

बता दें कि पंचायत उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही किसी भी तरह की ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगा दी थी. लेकिन बावजूद इसके एक दिन पहले ही बिहार में 358 BDO का तबादला कर दिया गया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने कड़ा एक्शन लेते हुए इन तबादलों परआपत्ति जाहिर की थी. बता दें कि 8 जुलाई को पंचायत उपचुनाव होने हैं. इस कारण से राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक आपत्ति जताई थी.