ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

समसपुर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया / खगड़िया। महेशखूंट के निकट समसपुर स्थित जवाहर इंटर विद्यालय परिसर अवस्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर समसपुर में श्रीशिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। मौके पर स्वामी आगमानंदजी महाराज भी मौजूद थे। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

आयोजकों के अनुसार दस हजार श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर समसपुर, केशव चौक महेशखूंट, झिकटिया, रामचन्द्रपुर, पतला होते हुए टेम्हा- बन्नी बूढ़ी गंडक घाट पहुंची। यहां से कलश में जल भरकर कलश यात्री यज्ञ स्थल पर पहुंचे। मौके पर सुधीर चौधरी, स्वामी श्रीअनंताचार्यजी महाराज, स्वामी धरणीधराचार्य महाराज आदि मौजूद थे।

श्रद्धालुओं द्वारा किया गया स्वागत

स्वामी आगमानंदजी महाराज की देखरेख में निकाली गई कलश शोभा यात्रा को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। मौके पर जगह-जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी। इधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार से प्रत्येक दिन सुबह पांच से सात बजे तक यज्ञ स्थल के पास योग शिविर लगाया जाएगा। सात बजे सुबह से हवन आरंभ होगा। जो 12 बजे दिन तक चलेगा। दो से चार बजे दिन तक भक्ति गीत, भजन आदि प्रस्तुत किए जाएंगे।