ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर के तीन प्रखंडों में आईटी भवन का निर्माण हुआ प्रारंभ


भागलपुर के तीन प्रखंडों में आईटी भवन का निर्माण हुआ प्रारंभ

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर : जिले के तीन प्रखंडों में आइटी भवन (प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। निर्माण कार्य पर 19 करोड़ 89 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। गोपालपुर, जगदीशपुर और सुल्तानगंज प्रखंड में आइटी भवन बनना है। गुरुवार को गोपालपुर में विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और एसडीओ मुकेश कुमार ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुरुआत की। विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने को कहा।

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता रामाज्ञा कुमार ने बताया कि तीन जगहों पर आइटी भवन बनना है। एक आइटी भवन के निर्माण पर छह करोड़ 63 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 16 माह में निर्माण कार्य पूरा करना है। तीनों जगहों पर कार्य शुरू हो गया है। भवनों में जलापूर्ति और बिजली का काम भी होगा। भवन में डिजिटलाइजेशन से संबंधित नोडल ऑफिस के अलावा पंचायत और अंचल के कई कार्यालय होंगे।

भूमि पूजन के इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह, उप प्रमुख दयानंद यादव, विधायक प्रतिनिधि अशोक, जिला जदयू उपाध्यक्ष साकेत बिहारी, जदयू नेता अंकित सम्राट, पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार उर्फ घनश्याम, अंशुमान सिंह, कन्हैया शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।