ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया RPF ने ट्रेन से बरामद किया 7 मासूम बच्चों को, मेला के बहाने ले जाया जा रहा था बाल मजदूरी को

राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार) नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत नवगछिया स्थित RPF ने मंगलवार को उन सात मासूम बच्चों को कटिहार बरौनी सवारी गाड़ी पैसेंजर ट्रेन से बरामद किया जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेला दिखाने के बहाने पटना के समीप किसी मूढ़ी मील में बाल मजदूरी कराने लेजाया जा रहा था। इन सभी को थाना बिहपुर स्टेशन पर उतार कर वापस नवगछिया लाया गया। इन सभी मासूम सातों बच्चों को नवगछिया RPF निरीक्षक प्रभारी जावेद अहमद ने जरूरी जानकारी  प्राप्त कर नवगछिया स्थित चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।

इस संबंध में नवगछिया आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जावेद अहमद ने नव-बिहार समाचार को बताया कि ये सभी बच्चे पूर्णिया जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के भमैठ गांव के हैं और सभी मुशहर जाति के हैं। जिन्हें 55223 कटिहार बरौनी पैसेंजर ट्रेन से ले जाया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना मिली थी कि कुर्सेला स्टेशन पर कुछ अबोध बच्चों को चढ़ाया गया है। जो काफी डरे और सहमे हुए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल क्विक रिएक्शन टीम बनाकर कार्यवाही की गई। जिसमें अवर निरीक्षक केएन सिंह, आरक्षी कुमार गौरव तथा प्रधान आरक्षी गोपाल चौहान शामिल थे। जिसके फलस्वरूप चलती ट्रेन में इन बच्चों की खोजबीन कर थाना बिहपुर स्टेशन में उतारा गया। जिन्हें बाद में नवगछिया RPF पोस्ट लाया गया।

इन बरामद बच्चों में दिनेश ऋषि देव का 6 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार, बबलू ऋषि देव का 7 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार, स्वर्गीय झपटू ऋषि देव का 8 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, श्याम ऋषि देव का 10 वर्षीय पुत्र मांगना कुमार तथा विष्णु देव ऋषि का 10 वर्षीय पुत्र दर्शन कुमार, लक्ष्मण ऋषि देव का पुत्र 14 वर्षीय पुत्र जंगली कुमार, धुसो ऋषि देव का 13 वर्षीय पुत्र वीरू कुमार शामिल है। जिन्हें आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के पश्चात नवगछिया स्थित चाइल्ड लाइन के संयोजक मुकेश कुमार को सौंप दिया गया।