ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीएम नीतीश ने अपने सरकारी आवास में मनाया छठ

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, पटना। लोक आस्था के महापर्व छठ के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाभी गीता देवी छठ कर रही हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास में छठ पूजा की धूम रही. शुक्रवार सुबह उगते सूर्य के पहले गुरुवार को मुख्‍यमंत्री ने वहां सायंकालीन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया.

मुख्यमंत्री आवास परिसर में बने स्वीमिंग पुल में अर्घ्य दिया गया जिसमें अस्‍थाई छठ घाट बनाया गया है. यह स्वीमिंग पुल राबड़ी देवी के मुख्‍यमंत्री रहते समय सीएम आवास में बनाया गया था.

इसके पहले बुधवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि छठ पर्व के दौरान हर व्यक्ति स्वच्छता पर नजर रखता है. इस दौरान बड़े स्तर पर आत्मानुशासन दिखता है. उन्होंने कहा कि मेरी समझ से तो यह प्रकृति और सूर्य की पूजा है. सूर्य पर ही सब कुछ निर्भर है। इससे ज्यादा जीवंत और विश्वास का कोई दूसरा पर्व नहीं है.