ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छठ पूजा: भागलपुर में 455 स्थानों पर हुई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्तियाँ

नव-बिहार समाचार, भागलपुर छठ पर्व के मौके पर इस साल जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा भागलपुर सदर, नवगछिया व कहलगांव अनुमंडल के विभिन्न घाटों पर
दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। तीनों अनुमंडलों में करीब 455 स्थानों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। भागलपुर में विक्रमशिला सेतु पर भी दंडाधिकारी लगाए गए हैं।
भागलपुर के डीएम व एसएसपी के संयुक्त आदेश में पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रमुख घाटों पर 26 व 27 अक्टूबर को नियंत्रण कक्ष काम करेगा। शहर के 13 घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, कुप्पा घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट, मानिक सरकार घाट, खिरनी घाट, दीप नगर शंकर टाकीज घाट, कोयला घाट, आदमपुर घाट, चंपानदी पुल घाट तथा नील कोठी जहाज घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।
नाव से तीन अलग-अलग घाटों से गश्ती की जाएगी। बरारी पुल घाट से कुप्पा घाट, मुसहरी घाट से एसएम कॉलेज व कोयला घाट से बूढ़ानाथ घाट तक अलग-अलग दंडाधिकारी नाव से गश्ती करेंगे। अपने-अपने क्षेत्रों में सीओ व थानाध्यक्ष नदियों, तालाबों व अन्य घाटों में वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था करेंगे। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि छठ पर्व पर बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, बूढ़ानाथ घाट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टॉफ व जीवनोपयोगी दवा के साथ टीम रहेगी। महत्वपूर्ण और भीड़ भाड़ वाले घाटों पर जिला स्तर के पदाधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में लगाया गया है।