ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मानसून का असर: आठ और नौ जुलाई को भारी बारिश के आसार

भागलपुर। पिछले चार दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला-बदला सा है। हर दिन हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, सड़कें कीचड़मय हो रही हैं, जगह जगह जलजमाव हो रहा है। वहीं अधिकतम तापमान लुढ़ककर 33 डिग्री और न्यूनतम 24.7 डिग्री के करीब पहुंच गया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो नौ जून तक मध्यम व भारी बारिश के आसार हैं। आठ और नौ जून को भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे पहले तक मध्यम बारिश की भी संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मानसून का असर दिखने लगा है, लेकिन जितने दवाब के साथ मानसून आना चाहिए, वैसा नहीं आ पा रहा है। पुरबा हवा के कारण भी तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। वहीं, डॉ. आरपी जयसवाल ने बताया कि बारिश में नहाने से त्वचा संबंधित बीमारी और सर्दी-जुकाम, बुखार भी हो सकता है। इसलिए संभलकर रहने की जरूरत है।