ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीबीआई रेड पर सुमो ने कहा- नीतीश का शुक्रिया

पटना: लालू परिवार के 12 ठिकानों पर आज शुक्रवार को सुबह से सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इस मामले पर आज सुबह से ही बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. लालू के खिलाफ लगातार हमलावर बीजेपी के नेताओं ने इसे बिल्कुल सही कदम बताया है और कहा है कि जो भी भ्रष्टाचारी है, वह बच नहीं सकता. बीजेपी नेताओं ने कहा कि लालू के साथ जो रहा है, वो तो होना ही था.

सुशील मोदी ने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने जो घोटाले किए थे, उन्हें नीतीश कुमार ने ही उजागर किया था. इसके साथ ही जमीन घोटाले को भी जदयू ने ही सबसे पहले उठाया था. इसलिए हम इस मामले में नीतीश कुमार के शुक्रगुजार हैं.

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि सजायफ्ता लालू प्रसाद की हिम्मत ही है कि वो अपने साथ ही अपने परिवार वालों की जिन्दगी भी बर्बाद करने से कभी नहीं डरे. लालू प्रसाद में अगर हिम्मत नहीं होती तो चारा घोटाले में आरोपित हो कर जेल जाते समय अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार की छाती पर नहीं बैठाते.