ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रावणी मेला: दस जुलाई से होगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

भागलपुर : 10 जुलाई से श्रवणी मेला स्पेशल का परिचालन शुरू होगा। 10 जुलाई से 09 अगस्त तक चलने वाली गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रवणी मेला स्पेशल भाया एमजीआर रतनपुर चलेगी। यह ट्रेन सुबह 5:50 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 5:52 में खुलेगी। सुबह 7:45 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी और भागलपुर से 8:00 बजे खुलेगी। 10:53 बजे बांका पहुंचेगी। 10:55 बजे बांका से खुलेगी और दोपहर 12:45 बजे देवघर पहुंचेगी। देवघर से यह ट्रेन देर शाम 6:50 बजे खुलेगी। जबकि गोरखपुर इस ट्रेन के खुलने का समय रात आठ बजे है। सहरसा-भागलपुर-सहरसा मेला जन साधारण स्पेशल 11 जुलाई से चलेगी। 06 अगस्त तक चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में पांच दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को होगा। दस कोच वाली इस ट्रेन में आठ सामान्य तथा दो एसएलआर बोगी होगी। सुबह 9:16 बजे यह ट्रेन सुल्तानगंज पहुंचेगी तथा 9:18 बजे खुलेगी। सुबह 10 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी और 11:30 बजे खुलेगी। 11:53 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 11:55 बजे सुल्तानगंज से यह ट्रेन सहरसा के लिए रवाना होगी। 1मुख्य यार्ड मास्टर डीसी झा ने बताया कि कांवरिया की भीड़ को ध्यान में रखकर साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी (03235/03236) भी श्रवणी मेला में रविवार को चलेगी। 09 जुलाई, 16 जुलाई, 23 जुलाई, 30 जुलाई व 06 अगस्त को चलेगी।