ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पटना एयरपोर्ट से 34 उड़ानें हुई शुरू, लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या


पटना : जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए अब 34 उड़ानें शुरू हो गईं हैं। स्पाइस जेट ने शनिवार को एक साथ
चार उड़ानें- पटना से कोलकाता (वाया सूरत), पटना से बेंगलुरू, पटना से हैदराबाद और पटना से मुंबई शुरू की हैं। 10 जुलाई से दिल्ली के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएगी। पटना एयरपोर्ट पर केक काटकर स्पाइस जेट की उड़ान का शुभारंभ किया गया। अभी यहां से एयर इंडिया, इंडिगो, जेट एयरवेज और गो एयर की फ्लाइट्स थीं। शनिवार से इस बेड़े में स्पाइस जेट की उड़ान शामिल हो गई है।
यात्रियों की संख्या बढ़कर 30 लाख होने की उम्मीद
पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है। चालू वित्तीय वर्ष में 30 लाख से अधिक यात्रियों के यात्र करने की संभावना जताई जा रही है। वित्तीय वर्ष 2004-05 में 1.76 लाख यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से यात्र की थी। जबकि 2016-17 में यह संख्या बढ़कर 21.12 लाख पर पहुंच गई है। फ्लाइट मूवमेंट की संख्या में भी वृद्धि होती जा रही है। 2004-05 में 3814 फ्लाइट्स का मूवमेंट रहा। यह संख्या 2016-17 में बढ़कर 15508 पर पहुंच गई।