ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रावणी मेला : सुल्तानगंज में दो दर्जन स्थानों पर लगेंगे बैरियर

भागलपुर। श्रावणी मेला में सुल्तानगंज सहित कांवरिया पथ के दो दर्जन स्थानों पर ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर बैरियर लगाए जाएंगे। मेला क्षेत्र में पुलिस नियंत्रण कक्ष सहित
दर्जन भर स्थानों पर शिविर की व्यवस्था होगी। उधर, पर्यटन निगम ने मेला अवधि में प्रतिदिन महाआरती के लिए 90 हजार रुपये का आवंटन कर दिया है। इसके पूर्व डीएम ने कार्यादेश में सात जुलाई तक कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। ध्वजा गली बूढ़ानाथ स्कूल में पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। सभी स्थानों पर टेंट व प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
- कहां-कहां लगेंगे बैरियर
ओवरब्रिज पुल के उत्तरी भाग में पूर्वी व पश्चिमी तरफ, ओवरब्रिज के दक्षिणी भाग में पूर्वी व पश्चिमी तरफ, घोरघट पुल के पास, मसदी मजार के पास पूरब बगीचा में, मसदी मजार के पास पश्चिम बगीचा में, कृष्णगढ़ चौक मुंगेर जाने वाली पथ में, विनोवानगर भूदान गेट, कृष्णगढ़ बरगद के पास पूर्वी व पश्चिमी भाग, स्टेशन के पास बाइपास मोड़, रेलवे स्टेशन के पास (प्राइवेट बस स्टैंड), सुल्तानगंज चौक से दक्षिण स्टेशन चौक तक सड़क के दोनों तरफ, चौक से पश्चिम सड़क के दोनों तरफ एनएच पर, चौक से पूरब सड़क में दोनों तरफ सब्जी मार्केट पर, चौक से उत्तर तरफ घाट रोड पर, जयनगर बगीचा, प्रखंड परिसर पूर्वी गेट, पश्चिमी गेट, दिलगौड़ी मोड़, अब्जूगंज चौक, अकबरनगर थाना चौक व पश्चिम बाजार जाने वाले पथ पर।