ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

50 रुपये में नहीं मिलेगा 1जीबी डाटा, जाने जिओ के सही टैरिफ प्लान

यह कहना तो अनुचित होगा की रिलायंस की यह घोषणाएं झूठी व खोखली हैं पर क्या जितना सस्ता इसे कहा या समझा जा रहा है यह वाकई में उतना सस्ता है?


नईदिल्ली (साक्षी पण्ड्या)| रिलायंस ने गुरुवार को हुई अपनी एजीएम मीटिंग में कई ऐतिहासिक घोषणाएं की| टेलीकॉम और डिजिटल क्षेत्र में तहलका मचा देने वाले रिलायंस जिओ के प्लान से बाकी सभी कंपनियों के होश जरूर उड़ गए होंगे| यही नहीं इससे टेलीकॉम क्षेत्र में कंपनियों को कई करोड़ों का घाटा भी उठाना पड़ा है| अपनी घोषणाओं के बाद से ही रिलायंस अपने विजन को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है| यूजर्स में जिओ सिम लेने की अफरा-तफरी मची हुई है| यह कहना तो अनुचित होगा की रिलायंस की यह घोषणाएं झूठी व खोखली हैं पर क्या जितना सस्ता इसे कहा या समझा जा रहा है यह वाकई में उतना सस्ता है? 5 सितंबर से 4 महीने के ट्रायल के लिए ओपन हो रहे ऑफर्स में रिलायंस फ्री सिम-कार्ड्स, फ्री अनलिमिटेड वॉयस कालिंग, फ्री मैसेज और हाई-स्पीड डाटा देने का दावा कर रहा है| इसी के बाद नए साल जनवरी से इन सभी सुविधाओं के साथ यूजर्स को 15000 रुपये की सुविधाएं जैसे की - रिलायंस लाइव टीवी, म्यूजिक, ऑनलाइन रेडियो, ऑन डिमांड मूवीज, रिलायंस मैगज़ीन और न्यूजपेपर, जिओ मनी-वॉलेट आदि एक साल तक बिलकुल मुफ्त दी जाएंगी|

जानते हैं डाटा प्लान का सच:
साफ शब्दों में कहा जाए तो गलती सिर्फ कंपनी या खबर पेश करने वालो की नहीं कही जा सकती है| किसी भी प्लान या खबर में बस 'फ्री' शब्द हो और यूजर उसे बेहद पसंद करने लगेंगे| पर फ्री एक ऐसा शब्द है जिसके पीछे कई और राज भी छुपे होते हैं| लोगों में मुफ्त में गिफ्ट प्लान आदि पाने का इतना अधिक चाव है की कंपनियां उन्हें वही देती है जो वो सुनना या पढ़ना चाहते हैं| भारत में अब वायस कॉल हमेशा के लिए फ्री हो गयी है| यह वाकई में एक काबिलेतारीफ कदम है| डाटा की कीमतें भी बेहद कम की गई, इस विजन के साथ की दुनिया में हर इंसान इन्टरनेट का फायदा उठा सके| पर यह एक प्रश्नचिन्ह है की क्या वाकई में डाटा की कीमतें 50 रुपये/जीबी जितनी सस्ती हैं? क्या यह कीमत हर प्लान के साथ वैध है?

आइये जाने क्या है पूरा सच:
रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर - जिओ प्रीव्यू वेलकम ऑफर असल में अनलिमिटेड डाटा नहीं देगा| सितंबर 5 से शुरू हो रहे जिओ सिम कार्ड वेलकम ऑफर में कहे अनुसार यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स, डाटा प्राप्त होगा| पर इस पर गौर किया जाए तो यह अनलिमिटेड नहीं है| 31 दिसंबर तक मिल रहे प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को 4जीबी/प्रति दिन हाई-स्पीड डाटा प्राप्त होगा जिसके बाद स्पीड कम होकर 128 केबीपीएस हो जाएगी| हालांकि एक दिन में 4 जीबी काफी डाटा हो जाता है| पर फ्री मिलने पर यूजर एक दिन में कितना इन्टरनेट का इस्तेमाल करेगा यह कहना कठिन है|

रिलायंस जिओ 50 रुपये/जीबी
डाटा से सम्बंधित यह सबसे बड़ी घोषणा है जो रिलायंस जिओ ने की है| पर असल में यूजर्स को ये मिलने वाला नहीं है| रिलायंस ने यह दावा किया है की उन्होंने दुनिया के सबसे सस्ते डाटा प्लान निकाले हैं पर असल तस्वीर ऐसी नहीं है| टीआरएआइ में जमा किये गए टैरिफ प्लान के अनुसार जिओ ने यह साफ दिखाया है की 50 रुपये/ जीबी डाटा यूजर को तभी मिलेगा जब वह लिए हुए प्लान का सम्पूर्ण डाटा खत्म कर लेंगे| इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया की प्लान के अनुसार डाटा खत्म होने पर अगर यूजर टॉप-अप नहीं करता तो उसे कितना भुगतान करना होगा|

रिलायंस जिओ डाटा चार्जिस का सच :
रिलायंस जिओ द्वारा दिए गए डाटा प्लान के अनुसार प्लान के 4जी डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 250/जीबी का भुगतान करना होगा| अन्य टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ पर गौर किया जाए तो यह रेट फिर भी सस्ते हैं| ऐड ऑन टॉप-अप डाटा पैक्स प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है|

बात रिलाइंस जिओ ऐड ऑन डाटा प्लान की :
यूजर के चुने हुए प्लान के डाटा खत्म होने के पश्चात् टॉप-अप या एड ऑन का इस्तेमाल किया जा सकेगा| यह प्लान 151 रुपये से शुरू हैं जो 1 जीबी 4जी डाटा और 1जीबी जिओ नेट वाई-फाई देगा| इसके अलावा 251 रुपये से 5000 रुपये तक के प्लान उपलब्ध है जो 2 जीबी से 75 जीबी डाटा मिलेगा| अगर प्लान्स पर गौर करें तो एंट्री लेवल के प्लान्स पर आपको 50 रुपये प्रति जीबी नहीं मिलेगा| इस कीमत में एड ऑन यूजर्स को मेहेंगे प्लान्स में उपलब्ध होगा| यानि की एक तो यूजर्स को टॉप-अप में 50 रुपये प्रति जीबी प्राप्त होगा, वह भी महँगे प्लान्स के टॉप-अप में|

सम्पूर्ण रूप से देखा जाए तो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले रिलायंस ने काफी सस्ते प्लान ऑफर किये हैं| पर फिर भी जो कहा जा रहा है और जो डाटा प्लान्स हैं उनमे कई पेंच हैं| हम अपने यूजर्स को यही सुझाव देंगे की किसी भी तरह के मार्केटिंग के दांव में फसने से पहले वो प्लान की अच्छे से जानकारी ले ताकि बाद में किसी तरह की निराश का सामना न करना पड़े|
साभार - जागरण