ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज आधी रात से दो दो रूपये सस्ता होगा डीजल पेट्रोल

आम आदमी के पास एक बार फिर खुश होने की
वाजिब वजह है. सोमवार देर रात 12 बजे से पेट्रोल और डीजल के दाम में 2-2 रुपये कम हो जाएंगे. तेल की घटी कीमतें दिल्ली के अलावा बाकी राज्यों में भी लागू होंगी. तेल की कीमतों पर तेल कंपनियों को अधिकार देने के बाद इस साल अब तक आठवीं बार तेल की कीमतों में कमी आई है.
कीमतों में कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63 रुपये से घटकर 61 रुपये और डीजल की कीमत 52 रुपये से घटकर 50 रुपये हो जाएगी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को इस बाबत ऐलान किया. इससे पहले 1 दिसंबर 2014 को पेट्रोल की कीमत में 91 पैसे और डीजल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से हुई है. जानकारों का मानना है कि आगे भी तेल की कीमतों में कमी आएगी.