ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में लगी एसएफ़सी की रेक, मिलेगा खाद्यान्न


नवगछिया अनुमंडल में खाद्य सुरक्षा को पूरी तरह से लागू करने के लिये राज्य खाद्य निगम द्वारा नवगछिया रेलवे रेक प्वाइंट पर एक रेक गेंहू भेज दिया गया है। जो सोमवार को नवगछिया पहुँच भी चुका है। इसके अलावा जल्द ही एक रेक चावल की भी नवगछिया रेक प्वाइंट पर आने वाली है। जिसकी पुष्टि नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने की है।
अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया अखिलेश कुमार के अनुसार नवगछिया रेक प्वाइंट पर सोमवार को लगी गेहूं की रेक में कुल पचीस हजार क्विंटल गेहूं आया है। जिसे अनुमंडल के सभी प्रखंडों तथा अनुमंडल में निर्मित गोदामों में रखाया जा रहा है। इसके कुछ ही दिन बाद चावल की भी रेक आने वाली है। जिससे जुलाई तक का खाद्यान्न लोगों के बीच वितरित किया जा सकेगा। 
नवगछिया रेलवे रेक प्वाइंट पर ससमय रेक खाली कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को स्वयं प्रयत्नशील देखा गया। जहां वे मजदूर और ट्रेक्टर चालकों को जल्द रेक खाली करने का आदेश दे रहे थे। अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार यदि समय पर रेक खाली नहीं किया जा सकेगा तो रेलवे इसका हर्जाना वसूलती है।