ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल पुलिस ने रात भर चलाया ट्रेनों में सघन जांच का संयुक्त अभियान


नवगछिया रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरसेला स्टेशन पर रविवार की रात रेल पुलिस द्वारा सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की सघन जांच का संयुक्त अभियान चलाया गया। रेल एसपी कटिहार जितेंद्र मिश्रा के निर्देश पर चलाये गये इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व रेल डीएसपी कटिहार रविश कुमार कर रहे थे। जिसमें नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, बारसोई, जोगबनी, खगड़िया, मानसी, सहरसा और बरौनी के रेल थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ शामिल थे।
आए दिन ट्रेनों में हो रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ को लेकर चलाये गये इस संयुक्त सघन जांच अभियान में आरपीएफ़ तथा स्थानीय टिकट जांच दल का भी सहयोग लिया गया। टिकट जांच दल द्वारा पकड़े गये बेटिकट यात्रियों से जुर्माना भी वसूला गया। 
नवगछिया रेल थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया कि इस सघन जांच के दौरान कैपिटल एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और महानन्दा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों की सघन जांच की गयी। इस दौरान संदिग्धावस्था में दो व्यक्तियों को पकड़ा भी गया है। जिसकी छानबीन जारी है। 
बताते चलें कि ट्रेनों में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिये एसआरपी कटिहार के आदेश पर इससे पहले भी बरौनी, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया तथा जोगबनी में सघन जांच अभियान चलाया जा चुका है।