ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में लगा स्वचालित मौसम केंद्र हुआ खराब


नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में हाल ही में लगा स्वचालित मौसम केंद्र बुद्धवार से ही खराब देखा जा रहा है। जिसके पर प्रदर्शन पट्टिका पर सिर्फ ALTIMATA IMEGING SOLUTION ही प्रदर्शित हो रहा है। जबकि इस पट्टिका पर न्यूनतम व अधिकतम तापमान, हवा का द्वाब, हवा की दिशा, हवा में नमी इत्यादि कई जानकारी प्रदर्शित होनी चाहिए। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने अनभिज्ञता जाहीर की गयी ।