ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया आयेगी 50 घंटे लेट महानन्दा एक्सप्रेस, फिर तोड़ा लेट का रिकार्ड, और भी ट्रेने हैं लेट


भीषण ठंड का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है। जिसकी वजह से 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस ने फिर तोड़ा लेट का रिकार्ड तोड़ दिया है। 29 जनवरी को नवगछिया आने वाली महानन्दा एक्सप्रेस ट्रेन 50 घंटे लेट होने के कारण 31 जनवरी को 10 बजे के बाद आने की संभावना है।
इसके अलावा ये ट्रेने भी लेट से चल रही है -
12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस 1:40 घंटा
15645 डाउन दादर एक्सप्रेस 14 घंटा
19710 कामाख्या जयपुर एक्सप्रेस 2 घंटा
15605 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 13 घंटा
12488 सीमांचल एक्सप्रेस 7 घंटा
15609 अवध आसाम एक्सप्रेस 24 घंटा
15652 लोहित एक्सप्रेस 3:30 घंटा
15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 10 घंटा