ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया ट्रक लूट कांड का सरगना सहित 6 गिरफ्तार, डकैती का 85% माल बरामद



नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत आदर्श थाना में दर्ज ट्रक लूट कांड का सरगना श्याम राम को उसके अन्य पाँच सहयोगियों सहित गिरफ्तार करने में नवगछिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिनकी निशानदेही पर डकैती कर लूटे गए सामान का 85% माल भी दूसरे राज्य झारखंड के राजमहल से बरामद कर नवगछिया थाना लाया गया है।
यह जानकारी नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने शुक्रवार 31 जनवरी को आयोजित एक प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी। जहां मौके पर एसडीपीओ रमाशंकर राय, आदर्श थाना के प्रभारी एसएचओ रंजन कुमार के अलावा कई थाना के एसएचओ मौजूद थे।
इस दौरान बताया गया कि लूटे गए 1446 इनवर्टर में से 1156 इनवर्टर तथा कागज प्लेट के अधिकांश बंडल भी बरामद कर दो ट्रक पर लाद कर लाया गया है। इस बरामदगी और छापे मारी में नवगछिया एसपी की रिजर्व पुलिस को भी लगाना पड़ा था। तब जाकर नवगछिया पुलिस की मेहनत ने रंग दिखाया।