ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया आने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा फेलिन का असर


बुधवार को नवगछिया आने वाली कई ट्रेनों पर फेलिन का असर पड़ा है । जिसकी वजह से कई महत्वपूर्ण ट्रेन काफी लेट से चल रही हैं ।
जानकारी के अनुसार 13248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस के कई डब्बे गुलजारबाग के पास पटरी से उतर गए हैं । जिसकी वजह से यह ट्रेन भी काफी विलंब हो गयी । वहीं इसकी जगह दूसरी ट्रेन समानान्तर चलायी गयी है ।
जबकि 12506 नॉर्थ ईस्ट सुपर एक्सप्रेस लगभग 8 घंटे विलंब से नवगछिया पहुँचने वाली है । साथ ही 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस लगभग 10 घंटे विलंब से आने की संभावना है । वहीं 15484 महानंदा एक्सप्रेस भी लगभग 9 घंटे विलंब से चल रही है। जिसके शाम 5 बजे तक आने की संभावना है । जबकि कल वाली यानि 15 अक्तूवर वाली 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस 24 घंटे विलंब से चल रही है ।