ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अमेरिका दिवालिया हुआ तो भारत को भी ले डूबेगा

'शटडाउन' संकट से जूझ रहे अमेरिका के पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं। अगर इन दो दिनों में कर्ज की अवधि नहीं बढ़ाई गई या फिर 2013-2014 बजट पास नहीं किया गया तो दुनिया की इस सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था का दिवालिया होना या यूं कहें कि 'डिफॉल्‍टर' होना तय है। यदि ऐसा हुआ तो अमेरिका अकेले नहीं डूबेगा, उसके साथ चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील भी डूबेंगे।
 अमेरिकी अगर कर्ज संकट में फंसा तो भारत के 59 अरब डॉलर भी दांव पर लग जाएंगे। भारत के पास अमेरिकी सरकार की इतनी ही रकम की 'सिक्युरिटीज' हैं। इस रकम को 'एक्सपोजर' भी कहा जाता है। आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिकी सरकार की 'सिक्युरिटीज' रखने के मामले में चीन नंबर एक पर है। उसके पास 12.8 खरब अमेरिकी डॉलर हैं। इसके बाद जापान का नंबर है, जिसके पास 11.4 खरब रकम की अमेरिकी 'सिक्युरिटीज' हैं। इसी प्रकार से ब्राजील के पास करीब 256 अरब डॉलर की सिक्युरिटीज हैं। इसी प्रकार से रूस के पास 131.6 अरब डॉलर और साउथ अफ्रीका के पास 13.8 अरब डॉलर की अमेरिकी 'सिक्युरिटीज' हैं।