ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सैदपुर में प्रवचन और भजन सुनकर भाव विभोर हो जाते हैं श्रद्धालु


भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत सैदपुर दुर्गा मंदिर शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है यहाँ आने आने वाले भक्तजन जो सच्चेमन से अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कमना करते है उनकी मुराद माता जरुर पूरी करती है ,ये मंदिर 1960 में स्थापित हुआ था ,हाल ही में यह मंदिर के सुद्ध निर्मण हो रहा है जिसकी कार्य पर्गती पर है इसकी लागत लगभग ३ करोर के आसपास होनी है . बड़ी शंख्या में लोग इस मंदिर दर्शन करने को आ रहे है यहाँ प्रत्येक दिन दोपहर में श्री श्री रामकिंकर दास ज़ी महाराज के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम होता है ! इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रोतागण महाराज ज़ी की वाणी का श्रवन करतें हैं ! संध्या छः बजे से स्थनीय कलाकार चन्दन कुमार एवं अन्य कलाकारों  का भजन का कार्यक्रम होता है जिससे सारा माहौल भक्तिपूर्ण हो जाता है ! लोग इन कलाकारों का भजन सुन भाव विभोर हो जातें हैं !