वन महोत्सव अंतर्गत जीबी कॉलेज नवगछिया में किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। जीबी कॉलेज नवगछिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को वन महोत्सव 2025 के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम महाविद्यालय ग्राउंड में किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल ने की एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा के द्वारा संचालन किया गया। प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल ने बच्चों को वन महोत्सव के दौरान अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा ने बच्चों को बताया कि विश्व को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने में वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। अतः हर स्वयंसेवक अपने मोहल्ले एवं गांव में अधिक से अधिक वृक्ष लगावे और लोगों को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें। इस कार्यक्रम में करीब 50 पौधे नीम, बेल, हरसिंगार, अशोक, महोगनी इत्यादि का वृक्षारोपण किया गया एवं इसके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मुसर्रत हुसैन, डॉ मंजू कुमारी, डॉ चंदा कुमारी, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ भावना वर्मा, डॉ रंजीत कुमार, डॉ हामिद अली, डॉ सरोज कुमार , मनोज जी, बुलो, दिनेश सहायक प्रिंस कुमार तथा स्वयंसेवक रवि, दिवाकर, संकित, आयशा अलीशा, स्नेहा, रुचि, आराधना, कल्पना, रौनक, मोहम्मद शाहिद , छोटू, बादल, राहुल, बम बम, गौरव, नीरज, ऋतुराज एवं खालिदा ने अहम भूमिका निभायी।