नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना अंतर्गत तेतरी चौक से पश्चिम इमली चौक के समीप एक ट्रक से एक बाइक की टक्कर हो गयी | जिससे मौके पर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया | साथ ही बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी | ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजवाया | जहां इलाज के दौरान उस अज्ञात बाइक चालक की मौत हो गयी |
जानकारी के अनुसार तेतरी के इमली चौक के पास ट्रक नंबर BR8 7585 से बाइक नंबर BR 10S 3152 की टक्कर हुई है | जिससे मौके पर ही बैक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया | वहीं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मौजूद चिकित्सक डॉ0 सुधांशु कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात व्यक्ति के अस्पताल पहुँचते ही इलाज शुरू कर दिया गया था | लेकिन घायल व्यक्ति का दाहिना पैर ठेहुना के ऊपर से टूट चुका था | साथ ही मुंह का जबड़ा भी | इसके अलावा माथे में गंभीर चोट लागि थी | नाक और मुंह से काफी खून बह चुका था | इसलिए इस युवक की मौत हो गयी |