ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महाश्मशानी उग्र कालिका सिद्ध शक्तिपीठ में स्वामी आगमानंद ने की पूजा अर्चना एवं आरती

महाश्मशानी उग्र कालिका सिद्ध शक्तिपीठ में स्वामी आगमानंद ने की पूजा अर्चना एवं आरती
नवगछिया। अनुमंडल के वैसी ग्राम स्थित महाश्मशानी उग्र कालिका सिद्ध शक्तिपीठ में बुधवार को श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर सह माता काली के परम भक्त परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने संपूर्ण विधि विधान के साथ महाश्मशानी उग्र कालिका माता की पूजा अर्चना एवं आरती की। मौके पर जहां पुजारी दिनेश झा यजमान के रूप में थे। वहीं पूजा करने में आचार्य पंडित कौशल बाबा ने अपने सहयोगियों के साथ पूर्ण विधि विधान के से पूजा में सहयोग किया। इस मौके पर नवगछिया के साथ-साथ कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय और सहरसा इत्यादि जिलों के भी श्रद्धालुगण मौजूद थे।

वहीं संध्या समय सत्संग सुधा का कार्यक्रम भी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस सत्संग सुधा कार्यक्रम के दौरान स्वामी आगमानंद ने माता की आरती के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पूरी व्याख्यात्मक जानकारी दी। जहां मौके पर प्रोफेसर डॉ आशा ओझा ने वर्तमान परिवेश के साथ माता की पूजा अर्चना पर प्रकाश डाला। साथ ही भजन सम्राट हिमांशु मोहन मिश्रा दीपक जी, ज्योतिषाचार्य पंडित शिव शंकर ठाकुर, कविवर राजकुमार, स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,  भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, कुंदन बाबा  के साथ-साथ श्री शिवशक्ति योगपीठ के सभी आचार्य गण एवं काली मंदिर वैसी कमेटी के सभी सदस्य गण मौजूद थे।