सीए का परीक्षा परिणाम घोषित, राजन काबरा बने टॉपर
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार। आईसीएआई सीए फाइनल मई 2025 परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित हो गया है। जिसमें राजन काबरा ने टॉप किया है, जिन्होंने 86% अंक (516/600) प्राप्त किए हैं। वहीं निष्ठा बोथरा ने दूसरा स्थान (503/600) और मानव राकेश शाह ने तीसरा स्थान (503/600) हासिल किया है।
टॉपरों की सूची (अंकों के साथ):
- राजन काबरा (516/600)
- निष्ठा बोथरा (503/600)
- मानव राकेश शाह (503/600)
- दिशा आशीष गोखरू (513/600)
- देविदान यश संदीप (503/600)
- यमीश जैन (502/600)
- नीलाय डांगी (502/600)
- वृंदा अग्रवाल (362/400)
- यदनेश राजेश नारकर (359/400)
- शार्दुल शेखर विचारे (358/400)
- अन्य टॉपर्स के नाम और अंक अभी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन आप आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी सूची देख सकते हैं.