ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में माता के पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु


नवगछिया में नवरात्र के मौके पर विभिन्न मंदिरों में माता के पट खुलते ही दर्शन को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े | जिनमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी वर्ग के श्रद्धालु शामिल देखे गए | सभी श्रद्धालुओं के हाथों में पूजा सामग्री, होठों में माता की विनती, आँखों में माता की छवि साफ दिखायी दे रही थी |
यही हाल देखा गया नवगछिया बाजार स्थित अति व्यस्ततम दुर्गा स्थान मंदिर में | तो इससे कम नजारा नजर नहीं आ रहा था तेतरी और भ्रमरपुर दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में | जबकि नगरह गाँव में भी श्रद्धालुओं की भीड़ काफी दिखी |
इन सबसे अलग नजारा दिखा नवगछिया के राजेन्द्र कालोनी अंतर्गत पुनामा प्रतापनगर टोला स्थित भवानी मंदिर में | जहां माता की प्रतिमा की जगह उनकी ज्योति की पूजा वर्षों से होती आयी है | इस मंदिर के अंदर महिलाओं का प्रवेशभी वर्जित है | इसलिए तो इस क्षेत्र की सभी महिलायें मंदिर के बाहर ही माता से अपनी मन्नतें मांगती हैं |