नवगछिया में नवरात्र के मौके पर विभिन्न मंदिरों में माता के पट खुलते ही दर्शन को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े | जिनमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी वर्ग के श्रद्धालु शामिल देखे गए | सभी श्रद्धालुओं के हाथों में पूजा सामग्री, होठों में माता की विनती, आँखों में माता की छवि साफ दिखायी दे रही थी |
यही हाल देखा गया नवगछिया बाजार स्थित अति व्यस्ततम दुर्गा स्थान मंदिर में | तो इससे कम नजारा नजर नहीं आ रहा था तेतरी और भ्रमरपुर दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में | जबकि नगरह गाँव में भी श्रद्धालुओं की भीड़ काफी दिखी |
इन सबसे अलग नजारा दिखा नवगछिया के राजेन्द्र कालोनी अंतर्गत पुनामा प्रतापनगर टोला स्थित भवानी मंदिर में | जहां माता की प्रतिमा की जगह उनकी ज्योति की पूजा वर्षों से होती आयी है | इस मंदिर के अंदर महिलाओं का प्रवेशभी वर्जित है | इसलिए तो इस क्षेत्र की सभी महिलायें मंदिर के बाहर ही माता से अपनी मन्नतें मांगती हैं |