ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सवा करोड़ लोगों पर असर डालेगा फेलिन


राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) का अनुमान है कि शनिवार शाम आंध्र और ओडिशा के समुद्र तट पर दस्तक देने वाला चक्रवातीय तूफान फेलिन एक करोड़ 20 लाख लोगों को प्रभावित करेगा। एनडीएमए के अध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने कहा, 'हम इस आपदा के लिए उत्तराखंड के मुकाबले बेहतर तरीके से तैयार हैं।' शनिवार सुबह ओडिशा और आंध्र में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एलएस राठौर के मुताबिक ओडिशा के गंजम, खुर्दा, पुरी व जगतसिंहपुर और आंध्र के श्रीकाकुलम में फेलिन का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
अनुमान के मुताबिक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और गंगा तटीय पश्चिम बंगाल पर भी तूफान असर डालेगा। रेड्डी ने बताया कि संभावित असर के मद्देनजर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के 1,600 से ज्यादा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। अतिरिक्त दलों को भी जरूरी उपकरणों के साथ रवाना किया जा चुका है। साथ ही स्थानीय लोगों से कम से कम समय में जगह खाली करने के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अनिल गोस्वामी ने राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की विशेष बैठक में तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। ओडिशा और आंध्र के स्थानीय आयुक्तों के अलावा रक्षा, दूरसंचार, ऊर्जा, जल, रेलवे और खाद्य सचिव भी समिति में शामिल थे। बैठक के बाद गोस्वामी ने कैबिनेट सचिव अजित सेठ को तैयारियों की जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल टीम दोनों राज्यों के दौरे पर निकलने की तैयारी में है।
एनडीएमए अध्यक्ष के मुताबिक, हवाओं की रफ्तार शुरुआती अनुमान से काफी ज्यादा हो सकती है। संभावित नुकसान और असर के मद्देनजर श्रीकाकुलम से 20 हजार और विशाखापत्तनम से 40 हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। रेड्डी ने कहा कि अधिकारियों को हालात से निपटने के लिए तेजी से तैयारियां करनी होंगी। उनके मुताबिक तूफान से फसल, सड़क और घरों को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है।