ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रेम प्रसंग नहीं साजिश के तहत हुई है आलोक की हत्या -परिजन


नवगछिया के बर्तन व्यवसायी उमेश कुमार साह के एकलौते पुत्र आलोक कुमार (19) की लाश  शहर के ही जनक सिंह रोड स्थित प्रो0 दिनकर आचार्या व माणिक सर के कोचिंग सह आवास के समीप पोखर नुमा गढ़े से मंगलवार की देर रात बरामद होते ही समाज और परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा | जिसे पूरा समाज एक होनहार युवक के रूप में देखता था | उसका यह हश्र होना किसी के गले नहीं उतर रहा है |

आलोक के पिता उमेश कुमार साह, माँ पूनम देवी, बहन मोना और पोली, दादा भागवत साह, चाचा संजय कुमार साह, गोपाल, गौतम, अंग उत्थान आंदोलन समिति, भागलपुर के गौतन कुमार सुमन सहित अन्य परिजनों के अलावा समाज की महिलाओं इत्यादि को प्रेम प्रसंग में हत्या की बात पच नहीं रही | ये सभी इस हत्या को किसी साजिश के तहत की गयी हत्या मान रहे हैं | भले ही पुलिस के समक्ष अखिलेश कुमार साव ने अपना जुर्म कबूलते हुए अकेले हत्या कर देने की बात स्वीकारी है | जबकि जांच सही ढंग से होने पर ही सच्चाई सामने आएगी |
उपरोक्त बाते बोलते बोलते उमेश कुमार साह अचेत हो जाते हैं | जबकि जिगर के टुकड़े के हमेशा के लिए समाप्त होने का सदमा आलोक की माँ सह नहीं पा रही है | जिसका मंगलवार की देर रात उपचार भी कराया गया | घर के चिराग के बुझ जाने की खबर से दादा दादी और पूरा समाज हतप्रभ है |
वहीं अंग उत्थान आंदोलन समिति के गौतम सुमन कहते हैं कि आलोक की हत्या नवगछिया पुलिस की असफलता का परिणाम है | नवगछिया में यदि पुलिस का डर अपराधियों को होता तो यह हत्या नहीं होती | यह हत्या प्रेम प्रसंग की नहीं है बल्कि किसी साजिश के तहत कई लोगों के सहयोग से की गयी हत्या है | जिसकी आशंका पहले ही पुलिस के समक्ष जाहीर की जा चुकी थी |
इसके अलावा कई परिजनों के अनुसार आलोक एक सुशील और सुंदर युवक  था | जो मीठा और कम बोलता था | जिससे काफी लोग आलोक के प्रति आकर्षित रहते थे | वह स्नातक का छात्र था | आलोक की हत्या के कारण का सही पता लगाने के लिए विशेष जांच जरूरी है |