ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सड़क छाप मजनूँ रहें होशियार, छात्राएं अपना रही जूडो व कराटे का हथियार

नवगछिया में अब सड़क छाप मजनूँओं को  होशियार हो जाने का समय आ गया है | क्योंकि अब मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की छात्राएं अपना रही हैं जूडो व कराटे और बॉक्सिंग का हथियार | जिसका प्रशिक्षण
इसी महाविद्यालय परिसर में 26 फरवरी से इन छात्राओं ने लेना प्रारम्भ भी कर दिया है |

जानकारी के अनुसार बॉक्सिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सह ब्लैक बेल्ट धारी फस्ट डान नितेश कुमार झा इस महाविद्यालय की छात्राओं को इसका प्रशिक्षण दे रहे है | वहीं महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने मौके पर छात्राओं को जूडो, कराटे और बॉक्सिंग सीखने से होने वाले फ़ायदों की जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ व सबल शरीर से ही आक्रामकों के मंसूबे ध्वस्त किये जा सकते हैं। इसके लिए शारीरिक गठन के साथ-साथ बचाव के कौशल की आवश्यकता होती है। जूडो कराटे कला इस दिशा में छात्राओं को सब प्रकार से समर्थ बनाता है जिससे स्वस्थ शरीर व जीवन रक्षा में मदद मिलती है।
इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक सचिव डा0 मो0 असदुजजमा के साथ साथ डा0 रीता राय, डा0 अवधेश कुमार झा, डा0 भावना झा, डा0 सुशील कुमार मण्डल, डा0 वीरेंद्र कुमार झा, डा0 सीपी सिंह एवं कौशल किशोर सिंह के अलावा कालेज के अन्य सहयोगी मौजूद थे |