ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ढाई हजार लोगों को मिली इंदिरा आवास की राशि

नवगछिया अनुमंडल के सभी 7 प्रखंडों में शनिवार को शिविर लगाकर लगभग ढाई हजार चयनित बीपीएल परिवारों के बीच इंदिरा आवास की प्रथम किश्त की राशि बांटी गयी। बिचौलियों से बचने के लिए सरकार ने लाभुकों का बैंक खाता खुलवाकर उसमें प्रथम किश्त की राशि 30 हजार डालकर लाभुकों को प्रदान किया है। इस मौके पर नवगछिया और रंगरा प्रखंडों में विधान सभा के सचेतक सह क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणाडीडीसी गजानंद मिश्र, वरीय समाहर्ता प्रभात कुमार सिन्हा के अलावा नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार की भी मौजूदगी देखी गयी।
इस दौरान नवगछिया प्रखंड में ३८६, गोपालपुर में २६०, बिहपुर में ५७७, नारायणपुर में ३५९, खरीक में २८३, इस्माईलपुर में ८९ तथा रंगरा में ४४८ कुल २४१२ लाभुकों के बीच इंदिरा आवास की राशि सहित पास बुक के वितरण की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा दी गयी है।